Thursday, September 25, 2008

Kya khaaya, kya peeya...

Anything can be discussed over a cup of tea. We were no different. The tea stalls outside the campus and sometimes within the campus were our addas to get together and chill. Nandu's tea stall opposite 'B' Zone and beside the petrol pump used to be a hot destination. In the 'A' zone, a stroll down the road towards the railway station took us to a scenic spot which also happened to be a tea stall.

Tea was served mostly in transparent glasses which Nandu would serve on a war scale. I never really saw him relaxing. He also served some snacks like matthri, cream rolls, samosas, biscuits etc. The most interesting part was the calculation done at the end of the tea time. "हाँ नंदू, कितना हुआ??" one of us would ask. Nandu would do a quick calculation of how many tea glasses, how many matthris, how many biscuits etc. were served and come up with a verbal bill. Thereafter, would begin efforts to accumulate the amount and pay him. It took a while before the right amount was paid to Nandu. At times we would request someone to pay - "चेंज अभी नहीं है, तू दे दे, हॉस्टल जाके दे दूंगा। " we would say.

Talking about eating joints, there was one hot destination in the main shaharpura market - "Sher-e-Punjab". There used to be a middle aged sardarji uncle who owned it and it flourished because most often it was thronged by the BITians. Mughlai parathas were the most preferred items on the menu list. Around 1996, I remember another option cropping up near that Ambedkar Statue chauraha(opposite the Bank), a kilometer before the Shaharpura market. It used to serve soups and other chinese and fast food items. There wasn't really a decent option closer to the institute and we ended up at one of the above two joints.

There were dhabas surrounding the institute of course but they were lunch and dinner options. At times, our mess would close and there was no option left but to flock to these dhabas. Lakhan Dhaba used to be one of the favourite options. Lakhan wasn't the owner of this dhaba, he was rather a tall, handsome and well built youth with abundance of hair on his head who used to serve items with a great fervour and speed. He was the most visible face of the dhaba so we ended up christening that dhaba - Lakhan Dhaba. Here, on the menu list were - tandoori rotis, daal fry, sabji, fried rice, aaloo paratha, and chicken and fish curries for non vegeterians. I specially liked daal tadka and tandoori roti or a good piece of chicken and roti.

Despite not being allowed to keep any electric stoves and heaters in our rooms , many of us still managed to secretly own them. Most often, they would suffice for preparing tea or getting water boiled for some purpose or ocassionally a quick dish! During winters, they would also double up as room heaters.

Sunday, September 21, 2008

पहले साल किया बस आराम..दूसरे साल हाय राम !

लड़कियों की बात से याद आया कि १९९२ यानि हम से एक सत्र पहले छात्राओं कि संख्या ५० से १०० के बीच थी जो हमारे बैच में घाट कर १०-२० रह गयी थी। उसका एक मुख्या कारण ये था कि एक साल पहले तक लड़कियों के लिए एंट्रेंस परीक्षा में आरक्षण और ग्रेस मार्क्स थे जो १९९३ में हटा दिए गए। अन्दर कि बात ये थी कि हम में से काफी लोग इस बात से नाखुश थे कि हमारे क्लास में बस २-५ लडकियां ही थीं। ५० की क्लास में मात्र २-५ लडकियां। बहुत नाइंसाफी थी बॉस!

लड़कियों के हॉस्टल के सामने आते ही लडकियां हमारी रैगिंग शुरू कर देतीं। मैं ये बताना भूल गया कि मेरी उस दौरान कुछ ख्याति हो गयी थी एक गवैय्ये के रूप में। मेरे साथ रहने वाले मेरे दोस्त इस बात से खासे रुष्ट रहते थे कि ये तो गाने गा कर रैगिंग से जल्दी छुट्टी पा लेता है और हम फँस जाते हैं। अब इस में मेरी क्या गलती ? खैर, सीनियर लड़कियों के एक ग्रुप ने मुझे रोका और कुछ गाने को बोला। मैंने गाना शुरू किया। उन में से एक ने कहा - "रुको, कुछ ऐसा करने को दूँगी कि मुश्किल हो। हम्म.... चलो के एल सहगल का गाना 'जब दिल ही टूट गया' गाओ और रॉक एंड रोल स्टाइल में डांस करो!" मैं बता नहीं सकता वो मेरे लिए कितना मुश्किल काम रहा!

मेरी एक और खासियत थी। मैं उस मुश्किल दौर में भी जम के सो लेता था। मैं कभी भी सो लेता था। आधे घंटे भी मिले तो सो लिए। मुझे याद है एक बार हमारे कमरे में मेरे रूम मेट रैगिंग दे रहे थे और मैं रजाई के अन्दर घुसा सोने का नाटक कर रहा था। सीनियर लड़कों ने जब अनुराग से गुर्रा के पूछा - 'ये सो क्यों रहा है??' , तो अनुराग ने कह दिया - 'सर, इसकी तबियत खराब है।' और मैं बच गया। अनुराग, अगर तुम ये पढ़ रहे हो, तो मैं तुम्हारा शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ दोस्त !

फर्स्ट इयर इज रेस्ट इयर। ऐसा बहुत से लोग मानते थे। रैगिंग का दौर जब कुछ थमा तो लोग जश्न के मूड में आ गए। सिंदरी धनबाद डिस्ट्रिक्ट में बसता है। धनबाद, सिंदरी, झरिया, दिग्वादिः - ये सारे अगर आपको पता हो, कोल बेल्ट में आते है। अगर आप इन इलाकों में सड़क से जाते हैं तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे मुख्या साधन Trekkers ही हैं। आने जाने में हालत ये हो जाती थी कि शरीर के अंग अंग में कोयले कि खुराक घुस जाती थी। कपडे बुरी तरह गंदे हो जाते थे। हॉस्टल ७ के पास ही सिंदरी का रेलवे स्टेशन हुआ करता था जहाँ से दिन भर में शायद २-३ ट्रेने धनबाद के लिए जाती थीं। लगभग एक घंटे का ये सफ़र हमारे लिए शिमला कि वादियों जैसा सफ़र हुआ करता था।

सिंदरी शेहेर कि आप बात करें तो बहुत ही छोटा शहर है। मुख्यतः सिंदरी fertilizer कारपोरेशन और ACC cement factory हैं वहां। हमारे बैच में नीरज कुमार नाम का एक डे स्कॉलर था जिसके पिताजी वही काम करते थे। वो अक्सर सिंदरी एक साइकिल से आया जाया करता था। सिंदरी का मार्केट एरिया बहुत ही छोटा हुआ करता था। हमारे लिए उस में मुख्या आकर्षण का केंद्र था शहर का एक मात्र सिनेमा हॉल। कितनी अजीब बात है कि जो सिनेमा हॉल हमारे लिए इतना ख़ास हुआ करता था आज मुझे उसका नाम याद नहीं आ रहा! शायद कुछ गूगल करने से हासिल हो। खैर, इस सिनेमा हॉल में हमने पहली फिल्म गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म 'आँखें' ही देखी थी। उसी दौरान शाहरुख़ खान कि 'डर' फिल्म भी आई थी। वो भी इसी सिनेमा हॉल में देखी। फिल्मों का ज़िक्र होते ही मेरे जेहन में ऐसे अनेक वाक़ये याद आते हैं जो हमारी फिल्म देखने से जुड़े थे।

(क्रमशः)

Saturday, September 20, 2008

वो पहली बार, जब हम मिले ..

जब हम हॉस्टल नम्बर ७ के कमरे में जमा हुए तो एक दूसरे का नाम जान रहे थे। अनुराग और अरुण को तो मैं पहले से जानता था पर बाकी लोगों से इन्त्रोदुक्शन होना बाकी था। एक गोरा सा लड़का था जिसने अपना नाम कुछ इतना लंबा बताया कि दोबारा पूछना पड़ा। उसने फ़िर बताया। इस बार ध्यान से सुना। अमिताभ बच्चन के बाद ये दूसरा नाम था जिसका नाम और उपनाम दोनों १ किलोमीटर लंबे थे। बिम्लेंदु चौधरी - दरभंगा निवासी।

अब आई एक ऐसे शख्श कि बारी जो सबसे अलग रहा था। सबसे ज्यादा परेशान और हैरान। नाम पूछने पे बताया - राजेश कुमार वर्मा। उस वक्त हमें ये एहसास नहीं था कि ये आदमी १९९३ सत्र का सबसे लोकप्रिय व्यक्ति साबित होगा। खैर, उसकी कहानी बाद में।

अपने कमरे में सेटल हुए बस कुछ ही दिन हुए थे कि अचानक एक दिन हमें बताया गया कि एक और आगंतुक हमारे कमरे का हिस्सा बनेगा। एक सरकारी हॉस्पिटल कि तरह तो हमारा कमरा पूरा भर चुका था। अब किस वी आई पी को admit करने वाले हैं? हमने कुछ हद तक इसका विरोध तो किया पर हॉस्टल के २० से भी जयादा कमरों में एक हमारा ही कमरा उस नए वी आई पी के लिए उपयुक्त पाया गया। बड़े ही दबे मन से हमने उसे अपने कमरे में accept कर लिया। उसके लिए एक अलग खटिये का भी इन्तेजाम हुआ।

आप सोच रहे होंगे कि मैंने अभी तक हमारे कमरे के उस वी आई पी member का नाम क्यों नहीं बताया। वो इसलिए कि हम उस से इतनी नफरत करते थे कि उसके नाम के अलावा बाकी सारे नामों से बुलाते थे। यूँ समझिये कि कभी नाम पूछने कि ज़रूरत ही नहीं महसूस हुयी। फिर भी एक दिन पूछ ही लिया। अमित कुमार ठाकुर - उसने अपना नाम और परिचय कुछ ऐसे अंदाज़ में दिया जैसे हम उसका नाम सुनते ही पहचान जायेंगे। इतनी बक बक करता था कि भेजा फ्राई बनाके रख देता था। उसका स्कूल दुनिया का सबसे बढ़िया स्कूल। उसका शहर दुनिया का सबसे अच्छा शहर। पर धीरे धीरे हमने उसे अपने ग्रुप का हिस्सा बना ही लिया। अब पानी में रहकर मगरमच से क्या वैर करना ?

हलाँकि हम सब एक दूसरे का नाम पता खानदान सब मालूम कर रहे थे पर हमारे वर्त्तमान हालत एक जैसे ही थे। सीनियर स्टूडेंट्स के द्वारा कि गई रैगिंग ने हम सबको ऐसे सूत्र में बाँध दिया था कि हम जल्दी ही एक दूसरे के काफ़ी करीब आ गए। हमारा कमरा छत के सबसे पास वाला आखरी कमरा हुआ करता था। अक्सर जब बाथरूम में नहाने का पानी ख़तम हो जाता तो हम अपनी अपनी बाल्टी लिए , मात्र एक तौलिया लपेटे , हाथ में साबुन लिए छत पे बने पानी कि टंकी नहाने चले जाते थे। वो कहते हैं न लंगोटिया यार। बस ऐसा समझिये कि हम सब लंगोट में मिलते मिलते एक दूसरे के लंगोटिया यार बन गए।

हॉस्टल का खाना खाने लायक नहीं था। अक्सर दाल और पानी में अन्तर पता नहीं चलता। चावल में कंकड़ और रोटी में जलन देखने कि आदत सी हो गई थी। उस वक्त एहसास हुआ कि घर बैठे दो वक्त माँ के हाथ का खाना कया होता है। कभी जब मम्मी कि याद ज्यादा आ जाती तो फ़ोन कर लिया करते। पर धीरे धीरे सब चीज़ों कि आदत पड़ गई।

रैगिंग के दौरान हम सब लड़कों की मूछें मुंडवा दी गई। लड़कियों की हालत तो और बुरी थी। उन्हें दो चोटी बनाकर, उन में अलग अलग रंग के फीते बंधने पड़ते। वैसे तो हमारे हॉस्टल से हमारे क्लास रूम का फासला २०० गज से भी कम था पर वो सीधा रास्ता हमारे लिए वर्जित था। ये रास्ता TIGER रोड के नाम से जाना था। वो इसलिए कि इस सीधे रास्ते पर केवल सीनियर स्टुडेंट ही चल सकते थे। एक दूसरा रास्ता था जो पड़ोसी के घर पूरे शहर का चक्कर लगाने बाद जाने का था। इसे मुर्गा रोड के नाम से जाना जाता। २ से ३ कि मी लंबे इस रास्टे में हम एक कतार में खड़े हो कर जाते थे। पूरे रास्ते अपने खट्टे मीठे अनुभव share करते हुए जाते और इसी दौरान हमें पूरे कैम्पस का सर्वेक्षण का भी मौका मिलता। स्टाफ क्वाटर, दूसरा मुख्या द्वार, घने पेड़ - ये सब तो इस रास्ते में थे ही, पर कुछ ऐसा भी था जिसकी जिज्ञासा लड़कों में भी बनी रहती थी। लड़कियों का हॉस्टल।

(क्रमशः)

Wednesday, September 10, 2008

Down the 'Tiger Road' lane..!


Maybe its too early to look back… But as we grapple with life in many ways, we can’t escape a smile when we are reminded of stray incidents in our 4 years stay at BIT. Be it the initial days when we were trying to settle in our hostels, the ragging blues, the pressure of living upto the expectations our parents and elders had of us and not to mention the feeling of being independent! I don’t know how many of you had already stayed in a hostel before but for me, it was the very first experience. When I read Chetan Bhagat’s ‘Five Point Someone’, I believed the setting could as well have been BIT. Perhaps with a stigma attached of not being able to crack the IITs and settling down for a ‘lesser’ institution in many ways. However we may deny it, but the fact remains BIT Sindri wasn’t really our first choice (for most of us , i.e.). I, for one thought I would get an REC somewhere with a pretty decent ranking I had. There were a few who thought they could have another aim at the JEE of 1994. I believe, out of the many who tried, there were hardly a couple who actually managed to crack it. Rajesh Kumar who got IT, BHU is one I remember.

If you think this write up is all about cribbing and regrets, let me tell you – it isn’t! It is about how we started our respective journeys and spent our best days together and how we came out of the whole set up – a little bruised, a little hurt but nevertheless stronger than before. There were many who knew exactly why they were there. Yes, to study, to do well in exams and make sure they weren’t at the crossroads once the 4 year long sojourn was over. At the same time, there were a lot who thought of playing around and making sure they enjoyed to the hilt. Enjoyed we all…and HOW!

I knew Arun (Arun Ranjan) and Anurag (Sinha) in the process of finding out who all had secured admission in BIT. Our respective dads / families knew each other and thought the boys would do well together. In the age of no mobile phones, my first memories are of feeling a lot homesick and heading more often towards Goshala to that uncleji’s STD both, waiting for our turns to call our mummy jees and Daddy jees and telling them ‘all was well’ and etc etc etc. Imagine, that STD booth guy made 10 bucks by just sending across a messenger on a bicycle who told us by knocking on our doors that our mom/dad had called the STD booth and asked them to deliver the message to us ! Its strange we didn’t have a phone in our hostels (or did we?).

Internet hadn’t even arrived and PCs were still machines which were found more in computer labs than in houses and offices. I guess it did help us in some way compared to today’s guys and gals who always end up reaching for their cellphones for every little feeling they have. The anticipation, the waiting, the speculations are all gone with the arrival of technology. Of course it has done good but we should also agree that it has raised the pressure and injected a feeling of always being under the surveillance of webcams or networking sites or …There isn’t a private life nowadays. The recent suicides in IITs have been attributed to the fact that the hostel inmates were always ‘connected’ to their parents and relatives back home and always felt depressed of not being able to sustain the glory they brought to them after securing a JEE rank. Result – they couldn’t cope and took the extreme step.

Before we knew what had hit us, the FIRST year was over. The euphoria over various clubs had subsided a bit and reality had hit hard (me at least!). First year was a joyride nevertheless with various ‘discoveries’. One incident that comes to my mind recalling that period is being told my authorities that ELECTRICAL and ECE would be shifted to single seated rooms of Hostel No. 17 and 19 of the dreaded ‘B zone’. Although there was some excitement, there was fear as well. As we were entering the senior’s den! There was a lottery held with various chits put with ‘17’ and ‘19’ written in them. Many of the guys wanted to stay together and I do remember that I swapped Hostel 19 chit that I picked up with Wikesh who had picked up Hostel 17.



To be continued! :)
Please share your memories of the BIT days!